Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया पंथ में हुआ निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया पंथ में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रधानाचार्य वी डी दशोरा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में त्रिलोक चंद जाट ब्लॉक ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष चित्तौरगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन सिंह भाटी पूर्व जिला परिषद सदस्य चित्तौड़गढ़, अभिमन्यु सिंह जाड़ावत महामंत्री प्रदेश युवक कांग्रेस, रामलाल जाट पूर्व सरपंच वर्तमान पीसीसी सदस्य, कालू लाल जाट सरपंच प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिलोक चंद जाट ने सरकार की बालिका शिक्षा की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
अभिमन्यु सिंह जाड़ावत ने ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं के लिए साइकिल वितरण योजना जो सराहनीय बताया। विभाग के प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र कुमार गदिया एसीबीओ द्वितीय चित्तौड़गढ़ उपस्थित थे। निशुल्क साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले हुए थे। गत वर्ष कोरोना के कारण साइकिल वितरण नहीं हो सका था, इस कारण इस वर्ष कक्षा 9 एवं 10 में अध्यनरत कुल 66 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पृथ्वीराज डांगी, घीसूदास, अशोक जायसवाल, लक्ष्मण डांगी, सुनील शर्मा, विष्णु सुथार, गोपाल सुथार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अभिषेक चाष्टा ने किया। सरपंच प्रतिनिधि कालू जाट ने समस्त मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!