भीलवाड़ा/कोटड़ी-क्षेत्र के रासेड में पूर्व सरपंच हरलाल गुर्जर ने रासेड प्रिंसिपल पर लगाया कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन का आरोप।
वीरधरा न्यूज़।कोटडी@श्री सूर्य प्रकाश तेली।
कोटड़ी।शिक्षा विभाग द्वारा कोराना मे साईकिल वितरण नहीं करने के आदेश दिए जा चुके हैं फिर भी रासेड प्रिंसिपल द्वारा अपनी मनमर्जी के चलते हुए, बच्चों की जान जोखिम में डालकर साइकिल वितरण समारोह का प्रोग्राम आयोजित कर दिया।
जैसे ही ग्राम वासियों को पता चला तो सब ग्रामवासी इकट्ठे होकर रासेड पूर्व सरपंच हरलाल के साथ विद्यालय पहुंचे और साइकिल वितरण प्रोग्राम को बीच मे ही बंद करवाया व भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को पाबंद किया और शिक्षा विभाग के जिलाधिकारियों को इस गलती की सूचना दी गई।
पूर्व सरपंच हरलाल गुर्जर ने विद्यालय स्टाफ से कहा कि यह कार्यक्रम कोराना जैसी बीमारी व बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए समारोह को भव्य व भीड़ इकट्ठा ना करके लाभान्वित छात्राओं को ही बुलाकर भी साइकिल वितरण किया जा सकता था।