वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।फाउंडेशन फाॅर इकोलॉजीकल सिक्योरिटी संस्था एवं पंचायत समिति भूपालसागर के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार मे नरेगा मेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया।अंतिम दिन प्रशिक्षण में कानाखेड़ा, बबराणा,चोरवड़ी, निलोद, बुल, ताणा, कानड़खेड़ा ग्राम पंचायतों के गांवों से नरेगा मेटों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में एफईएस संस्था के जिला कॉर्डिनेटर सांवर लाल जाट, ब्लॉक प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह चुंडावत,विजय कुमार विजयवर्गीय ने प्रतिभागियों को मेट के कर्तव्य व दायित्व के बारे में समझाया। राजेन्द्र सिंह चुण्डावत ने वर्तमान में नरेगा ऑनलाइन एप में किस प्रकार उपस्थिति दर्ज की जाती है उसके बारे में विस्तार से समझाया। प्रशिक्षकों ने चारागाह में सीसीटी, सीपीटी निर्माण, पौधारोपण के तहत खड्डे खोदना, थांवला बनाना, पानी पिलाना तक का प्रति मजदूर टास्क के बारे में विस्तार से समझाया ओर गांव में मजदूरी के जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उनका नरेगा में आवेदन कराना व कार्यस्थल पर अलग-अलग समूह के रूप में कार्य का आवंटन करने के बारे में समझाया, सांवर लाल जाट ने मेटो को समझाया कि आप टास्क के अनुसार श्रमिकों को काम दे जिससे पूरा करवाकर पूरा काम पूरा दाम का लाभ दिलाये ओर आप जो भी काम करवाये उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखें जो समुदाय के लिए उपयोगी बन सके।