वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2021-22 हेतु अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाएँ 15 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकती है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खां पठान ने बताया की अल्पसंख्यक वर्ग की वे बालिकाएं जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वीं में 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण है तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण है एवं वर्तमान में राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत है, ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
योजना एवं पात्रता का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।