Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में 304 रोगियों का किया गया उपचार।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
बनेड़ा। उपखंड क्षेत्र की निंबाहेड़ा कलां ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
बीसीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सरपंच भेरू लाल बेरवा द्वारा फीता काटकर किया गया।कैंप में डॉ मुकेश कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ मुकेश कुमार दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अप्सरा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केके भारती फिजीशियन डॉक्टर रोहित ओझा मनीष कुमार नेत्र सहायक द्वारा कैंप में सेवाएं दी गई। साथ ही डॉक्टर उमेश गोयल एवं मुरारी जांगिड़ आयुष चिकित्सक द्वारा टेली कंसलटेंसी के माध्यम से 10 मरीजों को जिला एवं मेडिकल कॉलेज स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। एवं स्कूली बच्चों की भी स्क्रीनिंग की गई। चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में शंकर सोमानी व पूजा दाधीच लैब टेक्नीशियन द्वारा 132 लोगों की मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत स्वास्थ्य जांच की गई। राजकुमार सेन ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत जिला स्तर तक उपलब्ध दवाइयों का 214 मरीजों को निःशुल्क वितरण किया। 104 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन भी लगाई गई। 3 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। तथा उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। कोविड-19 हेल्थ सहायक आयुषा सेन माया कुमावत ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार पाराशर एवं शोभना एनके सुदेश कटेवा श्याम कुमावत संपत कुमारी अलका चौधरी पूनम चौधरी एवं हिम्मत जोशी मेल नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायला सहायक कर्मचारी गोपाल लाल हवलदार का विशेष सहयोग रहा।

Don`t copy text!