वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर।
कपासन।आर एन टी कॉलेज कपासन रोवर स्काउटिंग एवम् एन एस एस, आर आर सी, रॉबिन हुड आर्मी, एवम् एन सी सी के तत्वाधान में युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर कैरियर गाइडेंस संगोष्ठी का आयोजन रॉवर लीडर एवम् उपाचार्य ओ पी सुखवाल की अध्यक्षता में किया गया। डॉक्टर ओ पी सुखवाल ने विद्यार्थियों को विवेकानंद के आदर्शो को बताते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही युवा अवस्था को तूफान की अवस्था बताते हुए युवा अवस्था मद मस्त एवम् सुरा की अवस्था है। जिसमें युवा मदमस्त होकर अनजाने रास्ते पर भटकता रहता है। दूसरी ओर मोहम्मद वसीम शेख एवम् सोनिया मेनारिया के नेतृत्व में 15से18 आयु वर्ग के 120 विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन लगाकर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। मोहन लाल सुखाडिया विश्वविधालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद भाषण प्रतियोगिता में एकेडमिक निदेशक शिव नारायन शर्मा, एडमिन एस सी पारीक, प्राचार्य अफसर अली, डॉक्टर अनिल गोठवाल के दिशा निर्देश में आयोजित हुई । प्रतियोगिता में पायल खटीक प्रथम, अनुराधा शर्मा एवम् भव्या स्वामी द्वीतीय, तृतीय स्थान पर 9 विद्यार्थी रहे। भाषण प्रतियोगिता का सफल संचालन डॉक्टर सरिता वैष्णव ने किया। निर्णायक दिनेश लोहार, प्रेम सुखवाल, डॉक्टर मधुबाला शर्मा, आर आर नागर थे। कार्यक्रम में हीरा लाल अहीर, राकेश जीनगर, पिंटू शर्मा, अरविंद राव, जय देव, भव देव चारण उपस्थित थे।