वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।वार्ड 13 में स्थित करणीमाता का खेडा, पुलिस लाईन, हाउसिंग बोर्ड मे विकास कार्य करवाने एवं समस्याओं के समाधान हेतु सभापति संदीप शर्मा को नेता प्रतिपक्ष सुरेश झंवर के नेतृत्व में पार्षद छोटु सिंह शेखावत, पूर्व पार्षद चेतन खत्री, दिनेश कोदली, राधेश्याम सोलंकी, चंचल राव, मोहनलाल, शंकरलाल, गिरधारी दायमा, लक्ष्मण कीर, काना कीर, रतन कीर, भगवानलाल, सिद्धान्त शर्मा, हरकेशसिंह, महेन्द्रसिंह, शंकरसिंह, रवि शर्मा, डालूराम, रतन कीर, देवेन्द्रपाल सिंह, अविनाश शर्मा, किशन कीर, गोपाल सालवी, मोहनलाल, लादू दायमा, अनिल कुमार, पूरण कीर, नारायण कीर, देवेन्द्र कुमावत, नगजीराम, आशीष शर्मा, नीरज तिवाडी, पवन पायक, शम्भुलाल आदि ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे वार्ड मे सफाई व्यवस्था सुचारू करवाने, पुलिस लाईन में जहां 350 से अधिक आवासीय क्वार्टर है वहां स्थाई सफाई कर्मचारी लगाने, सड़क नाली रिपेयर, पुलिस लाईन के पिछे कालिका स्कूल से आगे नाले का निर्माण, 69ए में अतिशीघ्र पट्टे दिये जाने, पनघट योजना मे पाईप लाईन रिपेयर करवाने, पुलिस लाइन मे अधुरे पडे पार्क का कार्य शुरू करवाने, तथा प्रशासन शहरो के 2012 में जिन फाईलों में राशि जमा हो चुकी है सरकार से गाइडलाइन प्राप्त कर पट्टे देने हेतु सभापति को ज्ञापन सौंप आग्रह किया गया।
सभापति संदीप शर्मा ने आश्वस्त किया कि सभी कार्य अतिशीघ्र करवाये जावेंगे।
Invalid slider ID or alias.