वीरधरा न्यूज़।बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। गंगरार उपखण्ड मेे भारतीय किसान संघ गंगरार के ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह चूंडावत साडास की अध्यक्षता में किसानों को उनकी उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य निर्धारित करने की मांग को लेकर किसानों ने उपखण्ड स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया। भारतीय किसान संघ के बैनर तले आयोजित हुए कार्यक्रम में किसान नेताओं ने किसान हितों की मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग कई योजनाएं व किसानों को उनकी उपज का लागत आधारित मूल्य नहीं मिलना किसानों में अशांति का कारण बना हुआ है। ऐसे में सरकार की जल्द से इन मुद्दों का समाधान निकालना चाहिए।
कर्जदार हो रहा किसान
किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह चूंडावत ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होने के बावजूद मंडियों में किसानों की उपज उससे कम दाम में बिकती है। कृषि उत्पादों के मूल्य को हमेशा नियंत्रित रखा गया, जिससे स्वतंत्र बाजार व्यवस्था विकसित नहीं हो सकी और अब कृषि आदान तो महंगे होते जा रहे हैं, परंतु न्यूनतम समर्थन मूल्य बहुत पीछे छूट गया है। किसानों को आदान पूर्तिकर्ता, उनकी उपज का व्यापार करने वाले तथा उद्योग चलाने वाले, सभी फल फूल रहे हैं, सम्पन्न हो रहे हैं, लेकिन स्वयं किसान कर्जदार व गरीब से ओर गरीब होता जा रहा है।
इस अवसर पर प्रभारी रामचन्द्र सुथार साडास, तहसील संघठन मंत्री सुरेश चंद्र शर्मा, गोपाल लाल जाट लालास, शंकर जाट, रामस्वरूप वैष्णव, शंकर गुर्जर बोरदा,नारायण सिंह, जगदीश गाडरी मण्डपिया, प्रथु जाट मेड़ीखेड़ा, बलवीर सिंह उण्डवा, बक्षु भील सादी, लादू लाल शर्मा खूंटियां, कल्याण बैरवा राज्यास, कमल सिंह, भँवर गाडरी रघुनाथपुरा, बालूराम सुवालका सेमलिया तथा तहसील क्षेत्र के सभी किसान उपस्थित थे।