Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता रोड-कस्बे के मुख्य मार्ग पर फैला कीचड़, स्थानीय निवासी परेशान, जिम्मेदार बेखबर।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

नागौर/मेड़ता रोड। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कहलाए जाने वाला मेड़ता रोड कस्बा अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, यहां पर मुख्य नागौर सड़क मार्ग पर गंदगी का आलम पसरा पड़ा है तथा जगह-जगह गंदे पानी का भराव नजर आ रहा है जिसके कारण स्थानीय निवासियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक इस और ग्राम पंचायत का कोई ध्यान नहीं गया है स्थानीय निवासियों ने बताया कि सरपंच से जब इसकी शिकायत की गई तो सरपंच ने कहा कि यहां पर स्टेट हाईवे बन जाएगा तब जाकर समस्या खत्म हो जाएगी । सरपंच ने बताया कि मुख्य नागौर सड़क मार्ग पर जो नाले बने हुए हैं वह सड़क से काफी ऊंचे बने हुए हैं जिसके कारण सड़क पर पानी का भराव हमेशा रहता है जब स्टेट हाईवे बनेगा तब लेवल होने के बाद समस्या से निजात मिल जाएगी। निवासी ने बताया कि स्टेट हाईवे के बनाए जाने की घोषणा तो हो गई है तथा ठेका भी दे दिया गया है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है स्टेट हाईवे बनना तो दूर यह पर अब तक कंक्रीट और रोड़ी भी नहीं बिछाई गई है जिससे बेसिस होता है कि यह मामला अभी अधर झूल में है। स्थानीय निवासी ने बताया कि देश में चल रहे डेंगू मलेरिया वह कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत को चाहिए कि इस जिंदगी से स्थानीय निवासियों को राहत दिलाई जाए अन्यथा यहां के निवासी बीमारियों से नहीं इस गंदगी से ही अपने जीवन त्याग देंगे। स्थानीय निवासी ने बताया कि आए दिन यहां पानी का भराव रहने व दलदल फैला होने के कारण आसपास के निवास करने वालों को तो परेशानी हो ही रही है साथ ही साथ दो पहिया वाहन चालकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उक्त कीचड़ में कई बार छोटे बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन फिर भी ग्राम पंचायत इस और कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह नागौर सड़क मार्ग शहर का व्यस्त मार्ग है तथा यहां पर रोजाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। वही लोगों ने यह भी बताया कि साफ-सफाई को लेकर भी ग्राम पंचायत को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन पूरे शहर में 25000 की आबादी होने के बावजूद भी एक सफाई कर्मी के भरोसे शहर की सफाई का काम सौंपा गया है जो कि पर्याप्त नहीं है। वहीं स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि शीघ्र मुख्य सड़क मार्ग की हालत को सुधारा जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके।

Don`t copy text!