वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। उपखंड प्रशासन द्वारा पॉजिटिव केसेस का गुरुवार को किया सत्यापन चिकित्सा टीम पहुंची घर घर जानकारी में कार्यालय खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी खंड डूंगला के प्रेस नोट के अनुसार 6 जनवरी 22 को उपखंड क्षेत्र में पॉजिटिव आए सभी केसेस का उपखंड अधिकारी मोर सिंह मीणा के निर्देशन में पुलिस विभाग एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त दल द्वारा प्रेम नगर खाकल बावजी डूंगला पालोद लक्ष्मीपुरा मैं निवासरत पॉजिटिव केस के घर जाकर सत्यापन किया गया सत्यापन के दौरान होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे सभी कैसे इसको निर्धारित अवधि तक क्वॉरेंटाइन में रहने हेतु पाबंद किया गया इससे पूर्व चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के द्वारा सभी कैसेज की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई । तथा दवाइयां वितरित की गई और पॉजिटिव केस व उनके परिजनों से स्वघोषणा पत्र भरवा कर होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।
इस दौरान उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर माधव सिंह मीणा डॉ सतीश शर्मा आयुष चिकित्सक थानाधिकारी डूंगला सुरेश मीणा हेल्थ सहायक ललित गवारिया एएनएम बिना खटीक कमला अहीर साथ उपस्थित रहे।
Invalid slider ID or alias.