वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। कस्बे सहित आसपास के तहसील क्षेत्र में वांगन बांध सहित अन्य बांधों की नहर खुलने से इस बार गेहूं एवं सरसों की बंपर पैदावार है । इसी कारण उपखंड क्षेत्र में किसानों को यूरिया खाद के लिए लंबी लंबी लाइने लगानी पड़ रही है। कभी खाद का वितरण पुलिस की निगरानी में होता है ,तो कभी विभाग के अधिकारियों की निगरानी में होता है। कहने मात्र को विभाग की निगरानी है, लेकिन खाद की आपूर्ति पैदावार के हिसाब से नहीं हो पा रही है । इसके साथ ही किसानों को बहुत सी जगह अधिक पैसा कालाबाजारी करके खाद को खरीदना पड़ रहा है । विगत 1 महीने से इस प्रकार का समाचार हर क्षेत्र से समाचार पत्रों में देखने को मिल रहा है। फिर भी विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। विभागीय के आला अधिकारियों से संपर्क करें , तो उनका यही जवाब रहता है । आ रहा है आ रहा है हो जाएगी आपुर्ती, लेकिन इस पूरे महीने में कहीं पूर्ति होती नजर नहीं आ रही है और इसका सीधा असर गेहूं एवं अन्य फसलों पर पढ़ने वाला है।
Invalid slider ID or alias.