Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड़-भामाशाह देवासी ने रजलानी विद्यालय में भेंट किए कम्प्यूटर उपकरण।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड। निकटवर्ती भोपालगढ़ के रजलानी गाँव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवा सरपंच पारस गुर्जर की प्रेरणा से भामाशाह धनाराम देवासी ने कम्प्यूटर उपकरण व बैटरियाँ भेंट की है।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पाड़ीवाल व सुमेर चंवेल ने बताया कि युवा सरपंच पारस गुर्जर द्वारा गाँव के विकास हेतु चलाए जा रहे मिशन कायाकल्प के तहत रिड़मलजी की ढाणी के भामाशाह धनाराम देवासी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास हेतु करीब बीस हजार रुपये की लागत के कम्प्यूटर उपकरण व बैटरियाँ भेंट करके सराहनीय कार्य किया है। युवा सरपंच पारस गुर्जर की प्रेरणा से भामाशाह धनाराम देवासी के सुपुत्र व युवा उद्यमी परमेश्वर, सोहनलाल व जयराम देवासी (परफेक्ट कन्शट्रक्शन कंपनी, नई दिल्ली) ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक भलाराम गोदारा को कम्प्यूटर उपकरण व बैटरियाँ सुपुर्द की। गौरतलब है कि भामाशाह धनाराम देवासी व इनके सुपुत्र हर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम तथा गाँव के विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाते हैं व अपनी दरियादिली की बदौलत ही ये हर कार्य में आगे रहकर यथासंभव सहयोग करते हैं। इस नेक कार्य के लिए भामाशाह धनाराम देवासी व उनके तीनों सुपुत्रों की युवा सरपंच पारस गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास देवासी, विद्यालय स्टाफ, विद्यालय विकास समिति, अभिभावक, विद्यार्थी सहित सभी ग्रामवासियों ने सराहना की है।

Don`t copy text!