वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण कार्यशाला में चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति सभागार में प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रशिक्षक भगवत सिंह तंवर, धनेत कलां सरपंच रणजीत सिंह भाटी, अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद्र सिंह, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र गदिया, श्रम विभाग से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदनलाल सालवी “ओजस्वी” तथा अन्य विभागों के अधिकारियों और कई जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी नरेंद्र गदिया द्वारा दी गई।
श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी “ओजस्वी” ने सभी उपस्थित जनों को श्रम विभाग की योजनाओं, निर्माण श्रमिकों, मनरेगा श्रमिकों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं सहित श्रमिक पंजीयन और विभिन्न लाभ की जानकारियां प्रदान की।
ओजस्वी ने बताया कि आयोजित कार्यशाला में श्रम विभाग की ओर से चितौड़गढ़ जिला राजस्थान में दूसरे स्थान पर आने पर सभी सहयोगी पदाधिकारी, अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यशाला में चिकित्सा विभाग से राजाराम जाट, पीएचईडी से सी वी सिंह, कृषि विभाग से नोविन शेखावत आदि ने अपने विभागों की जानकारियों से सभी को अवगत कराया। वहीं पंचायत समिति सदस्य नाना लाल, रतन लाल सुथार, हीरालाल जाट, कानी कुमावत, श्याम लाल मेघवाल, माया भील, सीमा डांगी, गोपाल कुमावत, मंजू भांभी, कृष्णा धाकड़, रतन लाल गुर्जर, ओम प्रकाश जटिया, छोटू लाल धाकड़ आदि भी उपस्थित रहें।