Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-भगतसिंह संघर्ष सेवा समिति ने हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भगतसिंह संघर्ष सेवा समिति द्वारा हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका एवं हादसे में शहीद हुए सभी सैन्य अधिकारीयो व जवानों को शहीद स्मारक प्रताप पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर चित्र के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
मंच के दीपक जायसवाल ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि संस्थापक ओम जैन शंभूपुरा थे, अध्यक्षता देव शर्मा ने की, अतिविशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र जैन, ज्ञानेश्वर पूरी घटियावली, लोकेश टांक शंभूपुरा, संजय जैन एवं विशिष्ट अतिथि रवि जैन, अभियंता अनिल सुखवाल, लक्ष्मण छिपा, भेरूलाल जटिया, शिव दास घटियावली, नानालाल आदि उपस्थित रहे।
मंच के ललित टहल्यानी के अनुसार संस्थापक ओम जैन शंभूपुरा ने श्रद्धांजलि सभा में शहीदों के बलिदान पर शोक प्रकट करते हुए राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। मंच के पदाधिकारियों देव शर्मा, सुरेन्द्र जैन, लोकेश टांक, भेरूलाल जटिया ओर संजय जैन व अनिल सुखवाल ने भी अपने विचार रखते हुए शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया।
इस अवसर पर राम प्रसाद जाट, निलेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर बामणिया, पीयूष शर्मा, हीरालाल माली सतखंडा, नरेश जटिया कारुंडा, मिट्ठूलाल जाट अरनिया पन्थ, किशोर सिंह घटियावली, घनश्याम साहु, चंद्रप्रकाश भावसर, आदेश जाट जालमपुरा, नारायण जोशी कन्नौज एवं अन्य कई कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर सभा मे दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Don`t copy text!