Invalid slider ID or alias.

डुंगला-उपखंड अधिकारी डूंगला ने किया महावीर गोपाल गौशाला का औचक निरीक्षण।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल चिकारड़ा।
डुंगला।महावीर गोपाल गौशाला की व्यवस्थाओं को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया। जिसमें गौशाला में अव्यवस्था तथा प्रतिदिन मरने वाली गायों की संख्या दी गई थी। जिसको लेकर मौके पर उपखंड अधिकारी डूंगला, तहसीलदार डूंगला द्वारा चिकारडा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासी चिकारड़ा गौशाला, अध्यक्ष शोभागमल छाजेड़, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल लक्ष्मीलाल मेनारिया , मदन खंडेलवाल के साथ गौशाला के अन्य सदस्य गण मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वर्तमान में गौशाला में 610 गाय मौजूद है। जिसमें से कुछ गाय वृद्ध व बीमार होकर अपनी देह त्याग देती है। जिनको एक जगह निस्तारित किया जाता था। लेकिन वर्तमान में जो पूर्व में मृत्यु हो गई थी। उन्हें जेसीबी से गड्ढा कर समाधि दे दी गई। गौशाला प्रशासन द्वारा बताया गया कि जिन गायों की मृत्यु हो गई थी। यह सभी पिछले 6 से 8 माह के कंकाल पड़े हुए थे। इतनी गायो में कुछ गायों का मरना स्वभाविक है। गौशाला में कुछ गोधन शहरों से तथा गावो से गौशाला को प्राप्त हुए थे। जो गोधन शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त होता है। उन गायों में प्लास्टिक खाने से मृत्यु दर अधिक होती है। उपखंड अधिकारी द्वारा चारा ,पानी एवं इलाज की सारी व्यवस्था देखी गई। जिस पर संतोष व्यक्त किया गया। एवं गोशाला संचालन कर्ता से मीटिंग रखी गई मीटिंग में हरे चारे एवं गायों को स्वास्थ्य संबंधी निर्देश दिए गए। हरा चारा वर्ष भर उपलब्ध रहें एवं गायों के स्वास्थ्य संबंधी जांच समय-समय पर होती रहे। इस संबंध में निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी द्वारा यह निर्देश भी दिया गया कि जब भी गौशाला में नई गाय आती है। तो उसकी स्वास्थ्य सम्बंधित जांच की जाए एवं कमजोर गांव का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। अन्य सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। इस मौके पर पर्चा मौका तैयार किया गया।उक्त पर्चे मौके को उपस्थित मौत बिरान को पढ़ कर सुनाया जा कर उपस्थित के हस्ताक्षर करवाए गए। जिसमें उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा , तहसीलदार पन्ना लाल रेगर, पटवारी परशराम रेगर ,गौशाला अध्यक्ष शोभागमल छाजेड़ ,कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, पूर्व उप प्रधान एवम गोशाला मंत्री लक्ष्मीलाल मेनारिया , कुंवर महेंद्र सिंह अकोला गढ़, सुशील तांतेड़, मदन लाल खंडेलवाल, रामेश्वर लाल खंडेलवाल, रमेश चंद्र गुर्जर, केशुराम खंडेलवाल , किशन लाल खटीक, वेटरनरी डॉक्टर ,के साथ गौशाला के ग्वाले उपस्थित थे।

Don`t copy text!