वीर धरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
चिकारडा।क्षेत्र के प्रसिद्ध सांवलिया धाम में एक शाम सांवलिया सेठ के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया भजन संध्या का आयोजन उदयपुर के नोकिया परिवार द्वारा सांवलिया सेठ के दर पर आयोजित करवाया गया इस मौके पर नोकिया परिवार द्वारा भगवान सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना के बाद चांदी के पांच आइटम भेंट किए गए जिसमें चांदी की बांसुरी, गिलास, तुलसी का पौधा प्रमुख थे । इस भजन संध्या में भजन सम्राट हिंदू शेर माहौल किंग कमलेश मेनारिया द्वारा गणपति वंदना से शुरुआत की गई। भजनों में पुष्कर सेन ने भी शानदार भजनों का आगाज किया। वही नमन व्यास बाल कलाकार द्वारा श्री सांवलिया सेठ के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कलाकारों ने नानी बाई मायरा भी भक्तों को सुनाया गया। भजनों के सिरमोर पिंटू सेन द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी , जिसमें रामायण की चौपाइयों से शुरुआत करते हुए मारा सांवरिया सिरमोर तारा बंद दरवाजा खोल ,इस तरह श्री सांवलिया सेठ के दरबार में शानदार भजनों का आगाज किया गया। भजन संध्या रात 8:00 बजे से प्रातः मंगला आरती सुबह 4:00 बजे तक चली उसके बाद मंगला आरती की गई। मंच संचालन चेतन व्यास नारायणपुरा द्वारा किया गया।
Invalid slider ID or alias.