वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला। मेघा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 8 दिसम्बर 2021 बुधवार को 18 प्लस आयु वर्ग के लाभार्थियों का प्रथम एवं द्वितीय डोज कोविड टीकाकरण किया गया। जानकारी में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी माधव सिंह मीणा ने बताया कि कार्यालय जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ के कार्यालय आदेश 2021/ 628 दिनांक 06 दिसम्बर 2021 के अनुसार जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मेघा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 8 दिसम्बर को 18 प्लस आयु वर्ग के लाभार्थियों का विवरण के अनुसार प्रथम एवं द्वितीय डोज हेतु कोवीड टीकाकरण किया जाएगा। इसी संदर्भ में बुधवार को मेघा टीकाकरण आयोजित हुआ। जिसमें निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण बूथ स्थल से संबंधित राशन डीलर एवम बीएलओ उपस्थित रहते हुए टीकाकरण करवाया । इन सेशन साइड के अधीन ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया गया। प्रातः 9:00 से 6:00 तक सेशन आयोजित हुआ । चिकारड़ा पीएचसी के 12 स्थानों पर टीकाकरण किया गया । जिसमें 1110 डोज लगाने का टारगेट के अनुरूप 835 डोज लगाई गई। जिसमें से प्रथम डोज के 133 व्यक्ति वही सेकंड डोज के 702 व्यक्ति उपस्थित हुए जिनका टीकाकरण किया गया। इन 12 स्थानों के लोगों को लाभान्वित होने का मौका मिला ।
बनइस टीकाकरण में एएनएम तारा चौधरी ,सी एच ए माया खटीक , उदय लाल जाट, आशा बिना गर्ग , रेखा सेन ,मंजू मेघवाल के साथ कंप्यूटर वर्क शंकरलाल लखारा द्वारा किया गया।
Invalid slider ID or alias.