Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-जिला क्रीडा परिषद की बैठक हुई आयोजित, इंदिरा गांधी स्टेडियम में विकास कार्य और जिले में खेलों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला क्रीडा परिषद की बैठक जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह, सभापति संदीप शर्मा, डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट की उपस्थिति में मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में जिले में खेल के विकास को लेकर कई बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्य प्रस्तावित कार्यों जैसे- ट्रेक के चारों तरफ दर्शक दीर्घा सीढ़ियों का निर्माण, स्विमिंग पूल निर्माण, मैदान में जी आई पाइप लाइन बिछाना व मैदान में स्प्रीगल सिस्टम लगाना, पे एण्ड प्ले स्किम, बास्केट बाल एवं हैंडबाल कोर्ट पर सोडियम मरकरी लाइट लगवाना, नया खेल गांव स्टेडियम के पूर्व व उत्तर क्षेत्र की दीवारों को ऊँची करना आदि पर चर्चा की गई। इसके साथ ही सभी खेल मैदानों की बैरिकेटिंग करने, जिला खेल अधिकारी कार्यालय में रंग-रोगन एवं साज सज्जा, खेल मैदान व शेष खाली पड़ी भूमि का रोड तरफ की किराये की दरें निर्धारित करना, कुश्ती हॉल का जीर्णोद्धार करने आदि पर चर्चा हुई।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और जिला कलक्टर ने राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सफल क्रियान्वन के निर्देश सभी को दिए। जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान ने बताया कि जिले में 66000 खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया है। यह आयोजन बालक एवं बालिका संवर्ग में छह खेलों कबड्डी, शूटिंग वोलिबोल, टेनिस बोल क्रिकेट, खो-खो बालिका वर्ग, वोलिबोल एवं होकी में किया जाएगा। जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की विस्तृत जानकारी जिला खेल अधिकारी से ली एवं खिलाड़ियों के हितार्थ इसके सफल आयोजन के निर्देश दिए। बैठक में कुश्ती प्रशिक्षक राम रतन गुर्जर, बास्केट बोल कोच बिंदु जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत स्तर पर सफल संचालन हेतु ये रहेगी समिति

राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सफल क्रियान्वन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर समिति बनेगी। इसमें सरपंच संयोजक के रूप में होंगे। सदस्य के रूप में राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, शारीरिक शिक्षक होंगे। इस समिति द्वारा खिलाड़ियों का पंजीयन, टीमों का समन्वय, मोनिटरिंग, सूचना प्रपत्रों आदि का कार्य किया जाएगा। समिति विजेता टीम को किट बाँट कर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजेगी।

Don`t copy text!