वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी सीजन 2021-22 बीमा रथ को पंचायत समिति से प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसी दौरान किसान मोर्चों जिला अध्यक्ष देशराज गुर्जर ,लीलाधर जोशी,संरपंच प्यार चंद भील ,महिला मोर्चों अभिलाषा शर्मा , रेमश विजयवर्गीय , निभय सिह , रोनक सोनी राजेन्द्र तेली ,जगदिश प्रजापत आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी कृषि अधिकारी प्रभु लाल ने बताया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी सीजन में तहसील भूपालसागर हेतु रबी सीजन में बोई गई गेहूं चना जो सरसों फसल का बीमा किया जा रहा है किसान भाई 31 दिसंबर तक अपनी बोई गई फसल का बीमा करा ले जो किसान भाई बीमा का लाभ नहीं लेना चाह रहे हैं वे 24 दिसंबर तक स्वघोषणा पत्र भरकर संबंधित बैंक या जीएसएस पर दे देवें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्राकृतिक आपदा बेमौसम बारिश कीट व्याधि तूफान बवंडर आंधी ओलावृष्टि आदि में हुए फसल खराबे पर बीमा सुरक्षा कवर प्रदान करता है अधिक से अधिक किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले वह रबी सीजन में बोई गई फसल का बीमा अवश्य कराएं।
Invalid slider ID or alias.