चित्तोडगढ़-दुर्ग रोड एलआईसी ऑफिस के सामने पार्किंग के नाम पर गाली-गलोच और मारपीट, पत्रकार लक्षकार ने कराया मामला दर्ज, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिलेभर में दिनोंदिन मारपीट और गाली-गलोच के मामले बढ़ते जा रहे है। अपराधियों के खिलाफ नाममात्र की कार्रवाई होने से उनके हौंसले और बुंलद होते जा रहे है।
बता दें कि मंगलवार को एलआईसी ऑफिस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी जानकारी मीडिया-कर्मी को दी गई।
कार्यक्रम में कवरेज करने गए पत्रकार दुर्गेश कुमार लक्षकार और पंकज तिवारी ने जैसे ही गाड़ी को पार्क की। उसी दौरान मौके पर मौजूद सोराम भील और नरपत सिंह राजपुत पार्किंग के नाम पर गाली-गलोच करने लगे।
पत्रकारों ने बताया कि हम यहां कवरेज करने आए है, जल्दी यहां से निकल जाएंगे। लेकिन दोनों जोर-शोर से चिल्लाने लगे और झगड़ा करने लगे और फोन करके दोस्तों को बुला लिया। और सभी ने लक्षकार के साथ मारपीट की।
इस घटनाक्रम के दौरान दुर्गेश लक्षकार का मोबाइल खो गया, उसके बाद सूचना पर पत्रकार श्याम लाल वैष्णव मौके पर पहुंचे और माहौल बिगड़ता देख अपने कैमरे में तस्वीरें लेने लगे। उसी दौरान मनोज सुखवाल ने गाली-गलोच करते हुए हाथ पकड़ लिया और कैमरा छीनने लगा। और जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना की जानकारी मिलने पर जिले के पत्रकारों में आक्रोश है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। वहीं लक्षकार ने कोतवाली थाने में अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।