वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड। मेड़ता रोड के निकटवर्ती गांव रजलानी में सरपंच पारस गुर्जर के कर कमलों से घर घर नल योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पाड़ीवाल ने बताया कि रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर के सफल प्रयासों से गाँव में चहुँमुखी विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं जो गाँव के लिए गर्व की बात है। इसी चहुँमुखी विकास की कड़ी में रजलानी की गाँव ढ़ाणियों में निवास करने वाली जनता को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए युवा सरपंच पारस गुर्जर ने घर घर नल योजना का विधिवत पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया। युवा सरपंच पारस गुर्जर ने गाँव की जनता को पेयजल सुविधा मुहैया करवाने का वादा किया था जो पूरा कर रहे हैं। रजलानी गाँव की जनता की माँग पर युवा सरपंच पारस गुर्जर ने घर घर नल योजना के लिए करोड़ों रुपये की लागत से पाईप लाईन बिछवा रहे हैं जिससे गाँव व ढ़ाणियों में वर्षों से पेयजल की समस्या थी उससे निजात मिल जाएगी। युवा सरपंच पारस गुर्जर ने संपूर्ण गाँव व ढ़ाणियों में जाकर जनता के पास गए तो विशेषकर महिलाओं व पशुपालकों ने पेयजल की समस्या का दर्द सुनाया। इस पर सरपंच ने उनको भरोसा दिलाया कि मेरा भी यही सपना है कि गाँव में पेयजल की समस्या को खत्म करने के साथ ही गाँव में चहुँमुखी विकास के नये आयाम स्थापित कर एक नई दिशा दे सकूँ। युवा सरपंच पारस गुर्जर का अब वहीं सपना पूर्ण होता नजर आ रहा है व पाईप लाईन बिछाने का शुभारंभ होते ही जनता के मुँह पर भी मुस्कान नजर आ रही है।
Invalid slider ID or alias.