वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। उपखंड क्षेत्र के हरनाथपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें जिला कलक्टर ताराचंद मीणा,विधायक अर्जुनलाल जीनगर,उपखंड अधिकारी नीता वसीटा, तहसीलदार घनश्याम शर्मा, विकासअधिकारी सत्येंद्र सिसोदिया, प्रधान दिनेश बुनकर,उप प्रधान राजकुमार सोनी,सरपंच मीना कंवर राठौड़,कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी, समाज सेवी गोपाल सिंह राठौड़ उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने विभाग वार शिविर प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को मोके पर ही प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। ताकि आम जनता को शिविर का तत्काल लाभ मिल सकें। उन्होंने कोरोना काल के दौरान कोविंड रोकथाम हेतु कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि ग्राम पंचायत हरनाथपुरा द्वारा 129 आबादी भूमि के पट्टे,102 नये जॉब कार्ड, 305 ई श्रमिक कार्ड जारी किये तथा 22 नवीन व्यक्तिगत शोचालय के आवेदन पत्र तैयार किये। विकास अधिकारी सत्येन्द्र सिसोदिया द्वारा शिविर में पंचायत राज विभाग द्वारा किये जाने कार्यों के बारे में बताया। तथा प्रधान मंत्री आवास योजना में 13 स्वीकृत आवासों की स्वीकृति वितरित की गई। तहसीलदार घनश्याम शर्मा ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 212 नामान्तरण,212 खातों का शुद्धिकरण,87 खाता विभाजन,118 जाति,मूल,हैसियत प्रमाण पत्र एवं 334 राजस्व रेकार्ड प्रतिलिपियाँ जारी की गई। शिविर में सामाजिक न्याय व अाधिकारिता विभाग द्वारा 3 ट्राईलाईकिन,एक व्हील चेयर,एक श्रवण यंत्र वितरण किये तथा 46 पेंशन स्वीकृति पत्र,22 पालनहार के आवेदन पत्र ऑनलाईन कराये गये। चिरंजीवी योजना में शिविर के दौरान शेष रहे परिवार जो 850 रूपये देने में समर्थ नहीं हैं। उनका बीमा कराने के लिए समाजसेवी गोपाल सिंह राठौड़ ने 50 परिवारों की राशि जमा कराने की घोषणा की।