Invalid slider ID or alias.

भुपालसागर-ताणा पहाड़ी पर स्थित बिजासन माता के प्राचीन मंदिर का अब जल्द होगा जीर्णोद्धार।

वीरधरा न्यूज़।भोपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

चितौड़गढ़ जिले के भुपालसागर तहसील में आकोला से मात्र 6 किमी दूर किर की चोकी-फतहनगर हाइवे स्थित ताणा गांव कि पहाड़ी पर श्री बिजासन बधर माताजी विराजमान है।

प्राकृतिक छटाओं, 950 फिट ऊंची पहाड़ी पर 500 साल पुराना विराजित श्री बिजासन बधर माताजी

“भारत वर्ष के अन्य कई राज्यों सेे बहुत से श्रद्धालु यहाँ दर्शन तथा पूजन हेतु यहा शिरकत करते, यह देवी बच्चो का अस्पताल के नाम से भी सर्व विख्यात हैं।

हर रविवार को माताजी की चौकी होती हैं।

मंदिर के दक्षिण की ओर भँवर गुफा नामक एक रहस्यमयी गुफा है। इस रहस्यमयी और चमत्कारी गुफा से हर साल धनतेरस और महा शिवरात्रि के रात्रि एक ज्योत प्रकट होती हैं। इस माताजी की सेवा ताणा रावले के तरफ से कानड़खेड़ा गांव को दी है। यह माताजी माहेश्वरी समाज के ” सोमाणी, बागड़ी, मर्दा, छापरवाल, थिरानी, गदिया, हिंगड़, दुजारी, बिल्या, मक्कड़, परसावत, मेनानी, मेहनानी  ईय खापों की कुलदेवी है। यह समाज पूरे भारत वर्ष से विश्व के बहुत से देशो से यहाँ दर्शन तथा पूजन हेतु यहा शिरकत करते है।

ताणा मे बीजासन माता मंदिर का होगा जीर्णोद्धार को लेकर

इस सम्बन्ध में संचालित ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक शनिवार को भक्त निवास पर हुई, इस मौके पर स्थित सदस्यों के अलावा जूम एप पर देश भर के ट्रस्ट के सदस्यों ने भाग लिया। श्री बधर माता आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक सेवा ट्रस्ट के भक्त बद्री लाल सोमानी भीलवाड़ा ने बताया कि सभा की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोमाणी औरंगाबाद ने की।

बैठक में ट्रस्ट के सचिव नितिन सोमाणी औरंगाबाद ने विगत पांच वर्ष के कार्यकाल का मंदिर में बैठक के दौरान मौजूद लोग । ब्यौरा प्रस्तत किया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गणेश सोमाणी का स्वर्गवास होने से आर्थिक आय व्यय वृत सचिव नितिन सोमाणी ने प्रस्तुत किया जिसे साधारण सभा ने अनुमोदित किया। आगामी सत्र के चुनाव के लिए सभा ने ओमप्रकाश छापरवाल को मंच सौंपा । ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष बी बी सोमाणी पूणे ने कहा की जो सदस्य ट्रस्ट को नियमित रूप से कार्य करने को तन मन धन से उत्साहित हो उन्हीं सदस्यों को पदाधिकारी के रूप में समर्थन करना चाहिए । सभा ने सर्व सम्मति से श्याम सुन्दर सोमाणी औरंगाबाद को पुनः आगामी पांच वर्ष के लिए अध्यक्ष पद का कार्य सौंपा। सचिव मनमोहन बागड़ी मुम्बई , सह सचिव गोविन्द सोमाणी हैदराबाद , कोषाध्यक्ष नितिन सोमाणी पूणे को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया । अध्यक्ष श्यामसुन्दर सोमाणी ने कहा कि अलग अलग समितियां बनाकर सभी को ट्रस्ट से जोड़ने के लिए प्रयत्न करेंगे। भक्त निवास बनाने की प्राथमिकता रहेगी । इसलिए भक्त निवास कमेटी के लिए सुनिल सोमाणी को प्रमुख नियुक्त किया । माताजी के मन्दिर जाने वाले रोड के निर्माण के लिए ट्रस्ट द्वारा राजस्थान सरकार में अठारह लाख रुपए जमा किए गए हैं। इस काम में कुछ अड़चन आ रही है व कार्य के लिए आगे की कारवाई कर रोड कार्य कमेटी प्रमुख के लिए पूरण मालेगांव को नियुक्त किया गया । सोशल मीडिया तथा कानूनी सलाहकार दिल्ली निवासी जयप्रकाश सोमाणी को नियुक्त किया । मन्दिर विकास कमेटी ओमप्रकाश छापरवाल के मार्गदर्शन में बनेगी । ट्रस्ट कार्यालय संचालक के लिए बी बी सोमाणी पूणे ने कार्य भार संभालने की स्वीकृति दी। भक्त निवास और मंदिर के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सोमाणी ने आए सदस्यों का आभार प्रकट किया।पूर्व में ओमप्रकाश सोमानी ने बताया था कि इस माताजी पर ट्रस्ट द्वारा योजनाएं तैयार कर रखी है- आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र बनाना चाहता है। इस हेतु ट्रस्ट निम्नलिखित योजनाओं पर कार्यरत है- भव्य मंदिर निर्माण, सड़क निर्माण, गौशाला, चिकित्सालय, वेद भवन आदि इसके अलावा ट्रस्ट ग्राम की मुलभुत सुविधाओं मे भी योगदान देना चाहता है। इसके अंतर्गत मुक्त मेडिकल केंप, विद्यार्थियों के लिए मुक्त पाठ्यक्रम सामग्री प्रदान की जाएगी।

यह श्री बिजासन बधर माताजी को आने हेतु मार्ग इस प्रकार है।

उदयपुर से 72 किमी, चितौड़गढ़ से 65 किमी, उदयपुर एयरपोर्ट से 50 किमी नाथद्वारा से 65 किमी, सांवरियाजी से 45 किमी,  किरकीचोकी से 12 किमी, आकोला से मात्र 6 किमी दूरी है।

Don`t copy text!