डूंगला-उपखण्ड क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने किसानों को किया हाल बेहाल, खेतो में भरा पानी फसले हुई चौपट की मुआवजे की मांग।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला- जानकारी में किसान दलीचंद गुर्जर ने बताया कि काश्तकार वर्ग बरसात को लेकर काफी दुखी है।बेमौसम बरसात के चलते खेतो में पानी भरने से फसलें बर्बाद हो गई । वही अफीम की खेती को लेकर जिन कास्तकारो बुवाई करदी । उन खेतो में पानी भरने से अफीम की खेती खराब हो गई। यही हॉल क्षेत्र के ग्राम सेठवाना का है जहाँ पर भी बेमौसम बारिश ने किसानों की गणित ही बिगाड़ डाली। पिछले 2 दीनो से लगातार बारिश ने किसानों को रुला दिया है। उपखण्ड क्षेत्र में 2 दिनों में तीन इंच बारिश होने से अफीम सहित अन्य फसलों के चौपट होने की खबर है। जानकारी के अनुसार सेठवाना निवासी शीनू गायरी , कंवर लाल वार्डपंच, ललित शर्मा,दिनेश कुमार, शीनू गुर्जर, शिवनारायन गायरी , किशन वेद सहित कई किसानों ने सरकार से मुआवजे ओर अफीम खेती में राहत दिलवाने की अपील की।