वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में दिनांक 1 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक मतदाता सूचियों को अपडेट करनपे हेतु दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करने का विशेष कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
इस अवधि के दौरान दिनांक 20 नवम्बर 2021 (शनिवार) को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं का आयोजन रखा गया है तथा ग्राम सभा के दौरान मतदाता सूचियों के पठन एवं पंजीकरण संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा।
जायेंग इन कार्यक्रमों के दौरान शत-प्रतिशत मात्र व्यक्तियों जिनकी आयु दिनांक 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो का पंजीकरण, मृत एवं हस्तान्तरित मतदाताओं के नाम हटाना, नाम एवं आयु आदि में संशोधन की आवश्यकता होने पर संशोधन किया जाना अर्थात मतदाता सूचियों को साफ सुथरा एवं त्रुटिरहित बनाने का कार्य किये जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा सभी अधिकारियों को विशेष अभियान एवं ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करवाये जाने के निर्देश जारी किये गए है. उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों एवं मतदाताओं से अपील की गई कि अभियान का लाभ उठाते हुए जिले की मतदाता सूचियों को साफ सुथरा एवं त्रुटिरहित बनाने के कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करावें।
Invalid slider ID or alias.