Invalid slider ID or alias.

इन्दिरा गांधी स्टेडियम में 65 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल, तैराकी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के परिसर में न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चित्तौड़गढ़ के आयोजन में 65 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल एवं तैराकी 14 वर्षीय छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ एवं अध्यक्षता करते हुए भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में खेल की प्रतिभा जन्मजात होती है तथा उसे तराशने के लिए एक अच्छे कोच की आवश्यकता होती है खेलों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से तथा खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा उम्र के अधिक पड़ाव पर भी खेलों के द्वारा पहचान तथा इनाम राशि हासिल की जा सकती है तथा उन्होंने बताया कि तैराकी में आज जो प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले से पुरस्कार जीतकर के राज्य स्तर पर अन्य जिलों में खेलने के लिए जाएंगे उसमें अनेक विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर ग्रामीण माहौल में तैयारी करके अच्छा मुकाम हासिल किया है सभी बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूमि विकास बैंक के चेयरमैन कमलेश पुरोहित ने कहा कि कि छोटी उम्र से खेलों के प्रति लगाव बढ़ जाने पर तथा खेल में रुचि विकसित हो जाने पर खेल की प्रतिभा के द्वारा भी उच्च प्रसिद्धि हासिल की जा सकती है लेकिन खेल की भावना विद्यार्थी की लगन शीलता तथा समर्पण एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर निर्भर करती है तथा अधिकांश विद्यार्थी जो विजेता बने हुए हैं वह ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं एवं उनके शारीरिक शिक्षकों की मेहनत के बदौलत इन्होंने जिला स्तर पर अपना स्थान बनाया है जो बहुत ही प्रशंसनीय है तथा इनको आगे और अच्छी मेहनत करके राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन करें इस प्रकार की इनको मेहनत करनी चाहिए
सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान निदेशक डॉ प्रहलाद शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा यह 65 वीं खेल प्रतियोगिता विद्यालय को मिली है इसकी समस्त व्यवस्थाओं की के बारे में विद्यालय अग्रणी भूमिका निभाता हुआ संपूर्ण प्रतियोगिता में रात दिन कार्य करके सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों की सेवा में तत्पर के साथ कार्य किया न्यू सीकर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह राणावत ने खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ते हुए बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता छात्र वर्ग प्रथम स्थान करौली भदेसर, दूसरा स्थान बागपुरा डूंगला, छात्रा वर्ग प्रथम खोखरिया खेड़ी भदेसर, द्वितीय स्थान बागपुरा तैराकी , की जनरल चैंपियनशिप व प्रथम स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भालोट ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अरविंद तिवारी ने बताया कि वॉलीबॉल में छात्र वर्ग में 16 टीमें तथा 160 खिलाड़ी इसी प्रकार छात्रा वर्ग में 4 टीमें और 40 खिलाड़ी और दूसरी प्रतियोगिता तैराकी में छात्र वर्ग में 6 टीमें तथा 25 छात्र और छात्रा वर्ग में 6 टीमें तथा 25 छात्राएं हिस्सा लिया। इसी क्रम में टीम प्रभारी 40 थी और कोचेस की संख्या 16 थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, स्थानीय पार्षद मुन्ना लाल गुर्जर, विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री महेंद्र जोशी, विप्रो फाउंडेशन युवा अध्यक्ष विकास शर्मा, योग गुरु सुरेश शर्मा , वीसीसीआई अध्यक्ष अरविंद शर्मा तथा विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी, विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री इंदिरा शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के डॉक्टर योगेश व्यास , उमेश त्रिपाठी दाधीच समाज के अध्यक्ष कमला शंकर त्रिपाठी, दाधीच समाज सेवा समिति जिला अध्यक्ष भूपेंद्र दाधीच तथा युवा अध्यक्ष चिराग दाधीच , कृष्ण चंद शर्मा उपस्थित थे । प्रतियोगिता के आयोजक प्रभारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड मैं आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अति अल्प समय में हमें आगे से आदेश आने पर हमने खेलकूद प्रतियोगिता का दायित्व निभाने का प्रयास किया है जिसमें पूरे ब्लाक के सभी प्रिंसिपल तथा सभी शारीरिक शिक्षक सभी निर्णायक गण सभी ने अभूतपूर्व भूमिका निभाई है तथा आयोजक के रूप में न्यू सीकर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तथा उनके स्टाफ ने बहुत ही मेहनत और लगन के साथ में इस खेलकूद प्रतियोगिता का अजीमा लेकर के पूरे टूर्नामेंट का उच्च स्तर पर निष्पादन करवाया है , वी डी दशोरा, चंद्रशेखर त्रिपाठी, राजेश कुमार ट्रेलर, शंभूलाल भट्ट, गोवर्धन सिंह पवार, शारदा शर्मा, विद्यालय उप प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह राजावत, खेल प्रभारी अल्पेश गोस्वामी, दीपिका मोची, प्रतिमा विश्वकर्मा, रितिका पवार, वैशाली गवरी, राजेंद्र सिंह शेखावत, नारायण लाल, मैनेजमेंट प्रभारी दिलीप कुमार सिंघल ,कोमल कौर तथा रानू शर्मा, नीरज मोड़ सहित लगभग की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे और कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार सालवी कालू राम खटीक ने किया।

Don`t copy text!