सीकर/ नीमकाथाना@ श्री मनोज मीणा।
नीमकाथाना-आज पाटन कस्बे में बिते कई समय से क्षेत्रवासियों की मांग पर राज्य सरकार द्वारा योजना अंतर्गत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृती मिल जाने पर विधायक सुरेश मोदी द्वारा अम्बेडकर छात्रावास का शिलान्यास किया। सभी क्षेत्रवासयों ने विधायक मोदी का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। अम्बेडकर छात्रावास का निर्माण 2 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से पूर्व होगा।
विधायक सुरेश मोदी द्वारा हाल ही अपने पुरजोर प्रयासों से पाटन में नया महाविद्यालय सुचारू संचालन पर खोलें जाने की सरकार द्वारा मंजूरी मिली थी। जो अब इसी बीते सत्र से नियमित एवं सभी सुचारू व्यवस्था अध्ययन अध्यापन से जुड़े संसाधनों के साथ संचालित भी हो चुका था। उसके बाद से ही अनुसूचित जनजाति छात्रावास भवन निर्माण की आवश्यकता को पहले की अपेक्षा मांग पर मजबूत संभल मिलने तथा जरूरत को बल मिला था। छात्रावास भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात दूरदराज ग्राम ढाणियों से जुड़े अनुसूचित जनजाति परिवार लोगों के पढ़ने लिखने वाले बच्चे यहीं पर निवास कर सुचारू अध्ययन कार्य संपादित कर लाभान्वित हो सकेंगे।
भवन निर्माण शिलान्यास समारोह में ब्लॉक कांग्रेस संगठन से जुड़े सभी गणमान्य प्रबुद्ध जनों के अलावा सामाजिक संगठनों के लोग भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम का हिस्सा बने रहे। भवन निर्माण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अनुसूचित जनजाति परिवार जनों के लोगों में भारी खुशी के साथ उत्साह का माहौल देखने को मिला और आव्हान किया जा रहा है कि इस समारोह में मिली सफलता अवसर में हर आम जन शिरकत कर विधायक सुरेश मोदी का आभार एवं धन्यवाद किया।
इस मौके पर पाटन ब्लॉक अध्यक्ष कान्ता प्रसाद शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, जिला परिषद सदस्य कैलाश बोपिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजपाल डोई, पूर्व सरपंच मालाराम वर्मा, अशोक तोला, रामरतन यादव, राजू खॉ, पूर्व वाईस चैयरमैन राजेन्द्र महराणिया, रणजीत महराणिया, सरपंच मालाराम गुर्जर, सरपंच कैलाश स्वामी, सरपंच बलाराम गुर्जर, पं.स.सदस्य नरेश वर्मा, राजू सैनी, सुनिल पाटणीया, पूर्व सरपंच हरि सैनी, महबूब कुरेशी, दिलीप अग्रवाल, कृष्ण सैनी, सुरेन्द्र शर्मा, केवल वर्मा, बनवारी सैनी, हजारी वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।