नागौर-यूनिसेफ के संयुक्त तत्वधान में 17 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक बाल विवाह रोकथाम के लिए चलाया जायेगा जागरूकता अभियान।
वीरधरा न्यूज़।नागौर@श्री प्रदीप डागा।
नागौर।बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम महिला अधिकारिता एवं एक्शन एड यूनिसेफ के संयुक्त तत्वधान में 17 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है जिसका आगाज बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खत्री पुरा नागौर से किया गया कार्यक्रम के दौरान एक्शन एड के रीजनल कोऑर्डिनेटर सुगन मेहता द्वारा बाल विवाह अधिनियम की जानकारी तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा , लिंग आधारित भेदभाव इत्यादि पर छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया गया कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन के समन्वयक करणी सिंह शेखावत द्वारा चाइल्ड लाइन, पालनहार ,बाल अधिकार इत्यादि पर बच्चों के साथ चर्चा की गई कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाध्यापक शर्मिला चौधरी द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने पर अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम में हजारी राम पूनिया अध्यापक लिखमाराम अध्यापक एवं एक्शन एड के वॉलिंटियर भूमिका गौर हरसुल पटेल इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किए अंत में बाल विवाह नहीं करने की शपथ विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई गई।