Invalid slider ID or alias.

नागौर-ग्रामीण ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों के पंजीयन में नागौर राज्य में नंबंर वन पंजीयन करवाने वाले खिलाड़ियों की संख्या 2 लाख 13 हजार के पार।

वीरधरा न्यूज़।नागौर/ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की बिंदु संख्या 62 के अनुपालना में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। उक्त प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के पंजीयन में नागौर जिला पूरे राज्य में नंबंर वन पर आ गया है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में नागौर जिले में ग्रामीण ओलंपिक को लेकर किए जा रहे खिलाड़ियों के पंजीयन का आंकड़ा 2 लाख 13 हजार 303 तक पहुंच चुका हैं । नागौर जिले को ग्रामीण ओलंपिक में 1 लाख 83 हजार 8 खिलाड़ियों के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था, जबकि नागौर जिले ने लक्ष्य से 16 प्रतिशत अधिक आंकड़ा हासिल किया है। इस पुष्टि नागौर के जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक ने की। सियाक ने बताया कि नागौर जिला पूर्व में ग्रामीण ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों के पंजीयन में दूसरे स्थान पर चल रहा था, जबकि 15 नवंबर की शाम को जारी अपडेट के अनुसार अब नागौर राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर चुका है। विदित रहे कि अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा ने समय-समय पर ग्रामीण ओलंपिक में खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया का रिव्यु किया और दिशा-निर्देश जारी किए।

शिक्षा विभाग का प्रमुख योगदान

जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक ने बताया कि नागौर जिले को ग्रामीण ओलंपिक के खिलाड़ी पंजीयन की रैकिंग में प्रथम स्थान दिलाने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनराम चौधरी व ब्लॉक स्तर पर नियुक्त सीबीईओ तथा ग्राम स्तर पर प्रभारी बनाए गए पीईईओ की मुख्य भूमिका रही।
इसके साथ-साथ सूचना एवं प्रौ़द्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कुंभाराम, भारत स्काउट व गाइड के सीओ अशफाक पंवार, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुरमयी का भी खिलाड़ियों के पंजीयन में सहयोग रहा।
जिला खेल अधिकारी सियाक ने बताया की राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 6 खेलों में आयोजित की जाएगी, जिसमें कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी खेल में बालक दृबालिका एवं खो खो में बालिका व शूटिंग वॉलीबॉल में बालक वर्ग में आयोजित की जाएगी इसमें नागौर जिले की 500 ग्राम पंचायतों ज़िले के खिलाड़ी भाग लेंगे। इन प्रतियोगिताओं में किसी भी उम्र का खिलाड़ी भाग ले सकता है एवं ग्राम पंचायत स्तर की विजेता टीम ब्लॉक स्तर में भाग लेगी एवं ब्लॉक स्तर की विजेता टीम जिला स्तर पर भाग लेगी व जिला स्तर की विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

Don`t copy text!