Invalid slider ID or alias.
वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री शंभुदयाल टेलर।
कपासन।पुलिस के अनुसार गांव रोलिया निवासी प्रार्थी जमना लाल पिता नन्दा जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि मिठू लाल पिता कालु जाट व प्रार्थी दोनो के सामलाती कुआ है। जिसमे से प्रार्थी के हिस्से का पानी नही निकालने देने व लडाई झगडा करने पर आमदा था। जिसकी सूचना पर एएसआई नन्दलाल सैनी मय जाप्ता मौके पर पहुॅचे व लडाई झगडा कर रहे मिठु पिता कालु जाट को गिरप्तार कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उसे छ माह के लिये पाबन्द करते हुए 10 हजार के जमानत मुचलके पर रिहा किया।