चित्तोडगढ़-स्पिक मैके द्वारा सरकारी विद्यालयों में कार्यशाला प्रस्तुति के क्रम मे भरतनट्यम की दस प्रस्तुतियां 15 से।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।पूर्व चैयरपर्सन जे.पी.भटनागर ने बताया कि पूर्व रास्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम से रजत पदक प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय भरतनट्यम कलाकार तान्या सक्सेना , सरोजा वैद्यनाथन व रमा वैद्यनाथन की शिष्या है, के द्वारा विभिन्न सरकारी विद्यालयों मे दस प्रस्तुतियाँ देगीं । सचिव अर्पी सोमानी ने बताया कि दूरदर्शन की ‘ए’ ग्रेड कलाकार तान्या सक्सेना अमेरिका, कनाडा,जापान, थाईलैण्ड,वियतनाम, स्पेन व मेक्सिको सहित कई देशो मे अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी है.
चैयरपर्सन गोविंद गदिया ने बताया कि कार्यशालाओ की शुरूआत सोमवार 15 नवम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरी मे साढे ग्यारह बजे से होगी । दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहनवा में डेढ बजे से होगी । समन्वयक चंदा डांगी ने बताया कि सभी तरह की तैयारियाँ पूर्ण हो गयी है ।