Invalid slider ID or alias.

आकोला-ग्राम पंचायत पारी में आयोजित हुआ शिविर, जनप्रतिनिधि व अधिकारी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मोजुद।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के दौरान क्षेत्र की ग्राम पंचायत पारी में गुरुवार को शिविर आयोजित हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अर्जुन लाल जीनगर और पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा, अति विशिष्ठ अतिथि प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत, उप प्रधान प्रतिनिधि, देशराज गुर्जर, कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी, उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, विकास अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य सुरेश गाडरी, कमलेश चौधरी और अध्यक्षता पारी सरपंच अम्बालाल गुर्जर ने की।  शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 148 नामान्तरण स्वीकृत किये, 31 आपसी सहमति से खाता विभाजन, राजस्व अभिलेख/ खातों का शुद्धिकरण के 182 मामले, रास्ते के 8 मामले व सरकारी/ चारागाह भूमि से अतिक्रमण के 18 मामलों का निस्तारण किया। सीमाज्ञान / पत्थरगढ़ी के 14, जाति/मूल/हैसियत व अन्य के 147 प्रमाण पत्र जारी कर राजस्व रिकार्ड की 498 प्रतिलिपियां जारी की गई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा 105 पट्टे
जारी किये, 74 नवीन जॉबकार्ड जारी किये, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये, प्रधानमंत्री आवास योजना की 13 स्वीकृतियां जारी की। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई के 30, त्रुटिपूर्ण मीटर के 4, ढीले तारों को ठीक करने के 2 मामलों का निस्तारण किया। कृषि विभाग द्वारा 10 पी.पी. यंत्र वितरण किये, मृदा स्वास्थ्य कार्ड 40 वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण 130 किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 459 कोविड वेक्सीनेशन कर कुल 509 रोगियों को लाभान्वित किया। पशुपालन विभाग ने 732 छोटे-बडे पशुओं का उपचार कर 440 को दवा पिलाई व 440 डस्टिंग की। आयुर्वेद विभाग ने 104 रोगियों का दवा वितरण कर कुल 504 रोगियों को लाभान्वित किया। आयोजना विभाग द्वारा जन आधार में 27 नामांकन जोड़े गये। एवं 558 व्यक्तियों को जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया। परिवहन विभाग ने 12 पास के आवेदन प्राप्त कर कार्यवाही प्रारंभ की तथा गत शिविरों में प्राप्त आवेदनों में 32 के कार्ड जारी किये। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 8 हैण्डपम्प मरम्मत कर 16 पानी के नमूने लिये। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा महिलाओं व बालकों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान कर योजनाओं की जानकारी प्रदान की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन की 4, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की 17 पेंशन व मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना की 15, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना की 4 एवं पालनहार
योजना की 39 स्वीकृतियां जारी की। शिविर के सफल आयोजन के लिए ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल जाट, रोहित सैनी, नवनीत सोनी और स्थानीय ग्राम पंचायत के वार्डपंचों और अन्य विभागीय अधिकारीगण ने मौके पर जनसमुदाय को सम्बोधित कर समस्याओं का निराकरण
किया ।

-: प्रशासन गाँवो के संघ शिविर बने राजीतिक अखाड़े :-
एक और राज्य सरकार प्रशासन गाँवो के संघ शिविरों का आयोजन कर आम जन के का दावा कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत इन शिविरों की कुछ और ही बया कर रही है । भूपालसागर विकास कार्यो को हाथों हाथ निस्तारण करने पखण्ड क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों में ग्राम पंचायत सरपंच और पंचायत समिति सदस्य अपनी अपनी राजनीतिक पार्टियों के आकाओं को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर स्वागत कर रहे है । शिविरों में गृहक्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि आमजन को सरकारी लाभ दिलाने की जगह अपनी अपनी राजनीतिक पार्टियों के नेताओ की मेहमाननवाजी में लगे हुए है । वही शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे सभी विभागों के अधिकारी भी सही तरीके से आमजन के कार्यो को अंजाम नही दे पा रहे है क्योंकि शिविरों में दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेताओ की तनातनी में अधिकारी भी मन मानकर शिविरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है ।
-:  इनका यह कहना है :-
भूपालसागर पंचायत समिति के प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत ने नाराजगी जताते हुए मीडिया को बताया की प्रशासन गाँवो के संघ शिविरों का आयोजन बिना किसी पूर्व तैयारी के हो रहा है , पारी ग्राम पंचायत क्षेत्र में आयोजित शिविर में तीन विकलांग व्यक्तियो को यह कह कर बैरंग लोटा दिया कि अभी ट्राई साइकिलें उपलब्ध नही, जबकि इन तीनो व्यक्तियों को 6 माह से यह आश्वाशन दे रखा था कि प्रशासन गाँवो के संघ शिविरों में आपको ट्राई साइकिल निःशुल्क वितरित की जाएगी । साथ ही प्रधान राणावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिविरों में खाद्य सुरक्षा की शिकायत लाने वाले व्यक्तियों यह कहकर टाला जा रहा है कि अभी खाद्य सुरक्षा की पोर्टल साईट 2 साल से चल नही है । जब प्रशासन गाँवो के संघ शिविरों में अधिकारियों द्वारा लोगो को इस तरह के जवाब मिल रहे है तो क्या औचित्य है इन शिविर आयोजनों का ।
हेमेन्द्र सिंह राणावत
प्रधान – पंचायत समिति भूपालसागर

-: इनका यह कहना है :-
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गाँवो के संघ शिविरों में बहुत ही अच्छा कार्य हो रहा है । राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सख्त निर्देश है कि आमजन को इन शिविरों में पूरा पूरा लाभ मिलना चाहिए कोई भी व्यक्ति इस लाभ से वंछित नही रहना चाहिए । रही बात खाद्य सुरक्षा पोर्टल के बंद होने की जल्द ही यह पोर्टल आमजन के लिए सरकार चालू करने वाली है । अभी यह पोर्टल इसलिए बंद है कि खाद्य सुरक्षा योजना में कई ऐसे लोग है जो इस योजना के लिए पात्र नही है उनका भी नाम जोड़ दिया गया है और पात्र व्यक्ति का नाम अभी तक इस योजना से नही जुड़ा है । सरकार इस योजना में जुड़े अपात्र व्यक्तियों के नाम की जांच कर रही है जल्दी ही यह प्रक्रिया पूर्ण होने वाली है और फिर से खाद्य सुरक्षा योजना की पोर्टल शुरू हो जाएगी । प्रशासन गाँवो के संघ शिविरों में अधिकारीगण पुरी ईमानदारी के साथ मेहनत कर रहे है – शंकरलाल बैरवा
पूर्व विधायक – कपासन विधानसभा ।

Don`t copy text!