Invalid slider ID or alias.

सीकर / नीमकाथाना- डाबला रोड पर डाली गई मिट्टी बन रही हादसों का कारण।

वीरधरा न्यूज़। सीकर/नीमकाथाना @ श्री मनोज कुमार मीणा।

नीमकाथाना।पाटन -डाबला रोड पर कुछ व्यापारियों द्वारा डाली गई मिट्टी से कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है।

इस बारे में पाटन सरपंच मनोज चौधरी ने उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया  इस पर उपखंड अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता ने धांधेला ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर जांच करें एवं चंद व्यापारियों द्वारा डाली गई मिट्टी को तुरंत प्रभाव से हटाए। सहायक अभियंता मौके पर जांच कर व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए उसके बावजूद भी मिट्टी वहीं पर पड़ी है जिस कारण अगर आने वाले समय में  कोई दुर्घटना घटती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की होगी। इस बारे में जब संवाददाता ने सहायक अभियंता से बात की तो उनको भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया। कस्बे के लोगों ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने इन व्यापारियों के साथ सांठगांठ की है इसीलिए इन्होंने सड़क पर डाली गई मिट्टी को नहीं हटाया है और ना ही उपखंड अधिकारी को इस बारे में अवगत करवाया गया है।

Don`t copy text!