चित्तौड़गढ़-इन्दिरा गांधी स्टेडियम में चल रही 65वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। 65वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन सत्र में दिनांक 24 अक्टूबर को सुबह 9:30 से 17 वर्ष छात्र आयु वर्ग का फाइनल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनेड एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल कपासन के बीच तथा 19 वर्ष छात्र वर्ग का फाइनल रा उ मा वि मंडफिया रा उ मा वि इडरा के बीच खेला गया। जिसमें 19 आयु वर्ग में भदेसर,मंडफिया व 17 आयु वर्ग में अरनेड स्कूल विजयी रहे।
इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के अध्यक्ष बाल जी कुमावत, मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी, कैलाश पंवार व राजकुमार जी थे जिनका प्रतियोगिता के आयोजक विशाल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक बंशीधर कुमावत ने पगड़ी ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। निर्णायक वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उप निर्णायक धर्मपाल जी ने बताया कि छात्रा वर्ग 17 वर्ष में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इडरा एवं द्वितीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल भोपाल सागर इसके साथ ही 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरा जी का निंबाहेड़ा, जबकि द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनावली रहे। इस अवसर पर आयोजक विशाल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक बंशीधर कुमावत ने जानकारी दी कि सभी खिलाड़ियों ने खेल को अनुशासन में खेला और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल देखा गया। समापन समारोह में पधारे हुए अतिथियों द्वारा सभी विजेता उपविजेता टीमों व प्रत्येक खिलाड़ी को पारितोषिक भेंट किए गए। मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी अन्य के मुकाबले अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों व चुनौतियों का आसानी से सामना कर सकता हैं व अपने जीवन को अच्छी तरह संवार सकता है। अतिथि कैलाश पंवार ने अपने उद्बोधन में कहा है कि पढ़ाई के साथ-साथ अगर खेल भी बच्चे खेलते हैं तो वह जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। इस समारोह में खिलाड़ियों के साथ-साथ स्कूल टीम के प्रभारी,वह निर्णायकगण भी उपस्थित थे। सस्था प्रबंधक निदेशक हरि प्रसाद कुमावत ने सभी शारीरिक शिक्षको व् निर्णायक टोली का आभार व्यक्त किया एवम सभी मीडिया कर्मियों एवम खिलाडियों का आभार व्यक्त किया।