वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़ । गत दिनों श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में महिला नर्सिंग स्टाॅफ के साथ की गई मारपीट व अभद्र व्यवहार के विरोध में राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन (आरएनयू) द्वारा गुरूवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने बताया कि आये दिन चिकित्सा कर्मियों के साथ कार्य के दौरान मारपीट/ अभद्र व्यवहार की घटनाएँ घटित होती रहती है। दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं होने से इनकी पुनरावृत्ति होती रहती है तथा गत दिनों भी महिला नर्सिंग स्टाॅफ कमलेश जाट के साथ 3 व्यक्तियों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की गई जिसमें एक आरोपी के गिरफ्तार होने व दो अन्य आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से संगठन ने रोष व्यक्त किया। गुरूवार को प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र कुमार सालवी, जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार रेगर, जिला कोषाध्यक्ष मधुसुदन शर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु जाट, मीडिया प्रभारी यशवंत शर्मा, पंकज खोईवाल, प्रवक्ता गिरीश राव, कैलाश जाट, शम्भूलाल सालवी, चन्द्रप्रकाश कीर, पिंकी जाट, सुमित्रा जाट, संगीता जाट, सीता जाट, सीमा मीणा, लाड सालवी, भावना धाकड़, चंचल चैधरी, पूजा जाट आदि ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी तथा चिकित्सालय में ठोस गार्ड व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग की।