निम्बाहेड़ा-एसआई सूरज कुमार बने अपराधियों के लिए खौप जनता में विश्वास के प्रतीक अब तक 163 रिवार्ड मिल चुके।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा के सूरज कुमार, एएसआई, निम्बाहेड़ा सदर थाना 20 साल की नौकरी मे 163 रिवार्ड मिले एएसआई सूरज को, हाल मे निम्बाहेड़ा सदर थाना के बाड़ी गांव में एक मकान से 37 तोला सोना, एक किलो चांदी व एक लाख रुपये नकदी चोरी की वारदात हुई। इसके आरोपीयो को गिरफ्तार कर अधिकांश माल की बरामदगी पर चित्तौड़गढ़ एसपी राजेंद्र गोयल ने एएसआई सूरज कुमार की टीम को 1000रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। सूरज कुमार ने 6 माह मे 7 पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस के साथ 8 आरोपियों सहित पिस्टल व मैगजीन बनाने वाले मुख्य आरोपी को एमपी के बुरहानपुर से गिरफ्तार किया। अपनी 20 साल की नौकरी मे सूरज को चोरी, नकबजनी, लुट, डकैती, एनडीपीएस स्थायी वारंटी व भगोड़ो को गिरफ्तार करने के मामले में अब तक 163 रिवार्ड मिल चुके हैं ।