वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिले में कपासन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तुम्बडिया में प्रशासन गांवो संग अभियान के तहत आज पुर्व विधायक बद्री लाल जाट,
मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, उपखंड अधिकारी श्याम सुन्दर विश्नोई, तहसीलदार शिवसिंह शेखावत, विकास अधिकारी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, सरपंच भेरू लाल पुरोहित, धनेत सरपंच रणजीत सिंह और आदि की उपस्थिति में आयोजित शिविर में श्रम विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी औजस्वी ने असंगठित श्रेणी के श्रमिकों को ई श्रम कार्ड पंजीयन कराने तथा भवन निर्माण श्रमिकों, नरेगा श्रमिकों को श्रमिक पंजीयन एवं लाभ की विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। शिविर में ओजस्वी द्वारा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के तहत पात्रता बताते हुए कहा कि योजनान्तर्गत 40 वर्ष की आयु तक का व्यक्ति जो सरकारी नौकरी में ना हो और उसकी मासिक आय पन्द्रह हज़ार रुपए से कम इनकम हों, उसका पीएफ नहीं कटता हों, ऐसे व्यक्ति पेंशन योजना से जुड़कर साठ वर्ष की उम्र के बाद से ही तीन हजार रुपए पेंशन पाने के हकदार होंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को 55 रुपये प्रति माह जमा कराने होंगे तो सरकार भी उसके खाते में 55 रूपये प्रति माह जमा करवायेंगी जिसे साठ वर्ष बाद पुनर्भरण करते हुए पेंशन चालू की जाएगी।
शिविर में कुल 19 श्रमिकों को ई श्रम कार्ड पंजीयन व वितरण के साथ साथ योजनाओं के जानकारी के लिए छपवाएं गये पम्पलेटस वितरण किये गये।
शिविर में अन्य कुल 22 विभागों के अधिकारियों ने भी अपने अपने विभाग की योजनाओं से सम्बंधित जानकारियां प्रदान की।
शिविर का संचालन राम प्रसाद पुरोहित ने किया।
श्रम विभाग ने बताया कि जिले में
अब तक 24 हजार 244 ई-श्रम कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
Invalid slider ID or alias.