वीरधरा न्यूज़।बिजयपुर@श्री विष्णु दत्त।
बिजयपुर में हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी तीन दिवसीय शरद पुर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है, यह सोमवार को शुरू हुआ जो बुधवार को सम्पन्न होगा।
विजयपुर के सबसे पुराने कलाकार शिव लाल शर्मा व रतन लाल मुंदड़ा ने बताया कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी यह महोत्सव मनाया जा रहा है, यहा पर एक ही रात में सर्व प्रथम भगवान गणेश जी कि झांकी के दर्शन होते हैं राम लीला कृष्णा लीला जैसे अनेकों खेल होते हैं, प्रातः चार बजे भुखी माता कि झांकी, मा सरस्वती कि झांकी ओर मा कालिका माता कि झांकियों के दर्शन होते हैं। यह महोत्सव करीब 110 सालो से चला आ रहा है जिसमें जिसमें सभी कलाकार गांव के ही होते हैं, यह महोत्सव लक्ष्मी नाथ मंदिर प्रांगण में होता है आस पास के गांवों के लोग देखने के लिए आते हैं जिसमें आज के दिन भगवान श्री कृष्ण कि झांकी निकालते है जिसमें गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए नदी के घाट पर सभी के साथ में भगवान कृष्ण खेल खेलते हैं जिससे मित्रों कि गेंद नदी मै चली जाती है तो सभी मित्र कृष्णा के कहते है कि हमारे गेंद ला कर दे दो कालिया नाग नधनिया का कि झांकी का भव्य आयोजन होता है।
Invalid slider ID or alias.