चित्तोडगढ़-राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन आबिद कागजी का एकदिवसीय चित्तौड़गढ़ दौरा सम्पन्न।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन के चित्तौड़गढ़ आगमन पर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया।
इनुश मोहम्मद शैख ने बताया कि बूंदी रोड स्थित गाजी बादशाह की दरगाह के बाहर सैय्यद अकरम अली के नेतृत्व में चैयरमेन आबिद कागजी का चित्तौड़गढ़ आगमन पर कार्यकताओं के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई।इसके बाद रविवार शाम को भदेसर क्षेत्र के उदयपुर हाइवे पर स्थित होटल सहयोग पर आयोजित सम्मान समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुवे।इसके बाद अकरम अली द्वारा माला पहना कर चित्तौड़गढ़ के ऐतिहासिक दुर्ग की तस्वीर भेंट की गई।साथ ही समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का भी स्वागत किया गया। चैयरमेन आबिद कागजी द्वारा संबोधित करते हुवे बताया की अल्पसंख्यक विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेवे व काली बाई स्कुटी, अल्पसंख्यक अनुदान ऋण, शिक्षा आदी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।आबिद कागजी ने कहा कि अल्पसंख्यक का मतलब मुस्लिम ही नही होता जैन, पारसी, ईसाई, सिक्ख आदी धर्म भी होते हैं और ये योजनाएं सभी के लिए है। कार्यक्रम में निम्बाहेड़ा पार्षद शबाना खान ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि राजनीति में मुस्लिम महिलाओं को आगे आना चाहिए।इस दौरान कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ पार्षद आरीफ अली एडवोकेट ने भी अपने विचार रखे।अकरम अली ने समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों का धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन इनुश मोहम्मद शेख ने किया।
इस अवसर पर पार्षद अमानत अली,आरिफ कूका,अनीस शेख सावा,रज्जाक आलम,अब्दुल वाहिद,मुजाहिद हुसैन,मोहम्मद हकीम,हाजी मुराद,शोभा लाल गुर्जर, ओम प्रकाश,उमेश ब्यवाट व भदेसर अंजुमन कमेटी के सदस्य उपस्थित हुवे।