Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-दुर्लभ ब्लड के रक्तदाता ने दमदमा गांव से 60 किलोमीटर भीलवाड़ा पहुंच कर रात्रि में रक्तदान करके बचाई डेंगू पेशेंट की जान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क
चित्तौड़गढ़। रक्तमित्र रोशन प्रजापत दमदमा चित्तौड़गढ़ ने बताया कि बहुत ही दुर्लभ बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप नहीं मिलने पर अपने मित्र नवल गुर्जर दमदमा को रात्रि में 11 बजे भीलवाड़ा अरिहंत हॉस्पिटल भेजकर डेंगू पेशेंट की जान बचाई। सहयोग सवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के कोडिनेटर गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि पेशंट को 3 यूनिट बी नेगेटिव दुर्लभ ब्लड अपने उपलब्ध करवा दिया है इसलिए डेंगू पेशेंट को फ्रेश ब्लड चाहिए रक्तमित्र रोशन प्रजापत दमदमा चित्तौड़गढ़ ने बताया कि डेंगू बिमारी राजस्थान में बढ़ती ही जा रही है डेंगू पेशेंट के लिए हम रक्तदान करके जान बचानी है।
Don`t copy text!