वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री जिनेन्द्र बोथरा।
नागौर।निकटवर्ती गांव चूंटिसरा में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी द्वारा आज विजयादशमी का उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम नागौर रामद्वारा के महंत जानकी राज महाराज के सानिध्य में गांव स्थित हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध मोहनलाल ढाका ने की इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड के उपाध्यक्ष माणकचंद गौड़ ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी आदि संगठनों की रीति नीति एवं कार्य पद्धति की पृष्ठभूमि के साथ स्वागत कार्यक्रम संपन्न करवाया। कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के आदित्य गौड़ ने किया लालूराम ढाका ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथियों ने शस्त्रों की पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर महंत जानकी दास महाराज ने कहा कि हमारे हिंदू समाज के सभी देवी देवताओं के हाथों में असुरों का विनाश करने के लिए शस्त्र मौजूद है अतः हम सबको उनका स्मरण करते हुए आज की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए नारी शक्ति को अपनी स्वयं की रक्षा करने हेतु शस्त्र एवं शास्त्रों का सहारा लेना अति आवश्यक है नारी शक्ति समाज की मुख्य धुरी है इसलिए पुरुषों के साथ साथ माता बहनों को भी अपनी सोई हुई शक्ति को जगाने की जरूरत है तथा अपना गौरव बचाए रखने के लिए शस्त्रों की शिक्षा लेना अति आवश्यक है । महंत ने लव जिहाद पर चर्चा करते हुए माताओं बहनों को सावधान रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी जाती पाती छुआछूत भेदभाव आदि से ऊपर उठकर संपूर्ण हिंदू समाज को जगाने हेतु माता बहने दुर्गा वाहिनी जैसे संगठन से जुड़कर अपने आप को सुरक्षित करें । महंत ने कहा कि देश में समुदाय विशेष की बढ़ रही जनसंख्या भी चिंता का कारण है इसलिए सरकार को जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए कानून बनाना और देशभर में लागू करना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया इस मौके पर सुरेंद्र चौधरी, मनीष पारीक, रामनिवास शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के खंड के उपाध्यक्ष गणेशाराम ढाका, मिश्रीलाल, रवि गौड़, हिनेश ढाका, सोमेश गौड़, सुनील ढाका, दीपक गौड़, गणपत सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह, गुलाब बाई, उर्मिला गौड़, सरला गौड़, दिशा गौड़, कुमारी सरस्वती, कुमारी पूजा, सुगा राठौड़, कमला गौड़, सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता और ग्रामीण माता बहने मौजूद रहे।