वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।चित्तोडगढ़।वर्तमान में डेंगू की बीमारी बहुत ही घातक रूप से चल रही है जिससे जिला अस्पताल सांवलिया जी चित्तौड़गढ़ में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा मरीजों में प्लेटलेटस की कमी हो रही है जिससे फ्रेश ब्लड डोनर की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए लगातार चित्तौड़गढ़ पुलिस के जवान रक्तदान कर रहे हैं कोरोना काल में भी सैकड़ों पुलिस जवानों ने ऐसी विकट संकट की घड़ी में रक्तदान किया था तथा दिनांक 14.10.2021 को एक डेंगू पीड़ित महिला पुष्पा जाट पत्नी किशन लाल जाट निवासी भीमगढ़ को प्लेटलेटस की कमी हो जाने से 2 दो यूनिट फ्रेश ब्लड की आवश्यकता हुई तो परिजनों ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया जिस पर सदर थाना चित्तौड़गढ़ में तैनात जवानों ने अपनी ड्यूटी से आकर फ्रेश ब्लड रक्तदान किया जिनमें भगवत सिंह, दुर्गेश सिंह ओर सद्दाम हुसैन मंसूरी ने रक्तदान कर डेंगू पीड़ित महिला को एक नया जीवनदान दिया और सभी आमजन को यह संदेश दिया और अपील की कि वर्तमान में डेंगू बीमारी बहुत ही विकराल रूप में चल रही है जिससे सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।
Invalid slider ID or alias.