Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-राजस्थान बाल आयोग की टीम सर्किट हाउस पहुची, वहाँ काम कर रहे 2 बालको को रेस्क्यू किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान बाल आयोग का चित्तौड़गढ़ का मंगलवार को एक दिवसीय दौरा रहा जिसमे ज़िला कलेक्टर सभागार में कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बेठक के साथ जिले के बालिका ग्रह, शिशु ग्रह एवं विद्यालयों का किया निरीक्षण।
राजस्थान बाल आयोग सदस्य डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या, विजेंद्र सिंह सद्दु एवं नुसरत नकवी ने दौरा किया।
चित्तोडगढ़ जिले की विज़िट के पश्चात् जिले के सर्किट हाउस पहुँचने पर राजस्थान बाल आयोग के सदस्य एवं बालश्रम प्रकोष्ठ के राजस्थान प्रभारी डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या को सर्किट हाउस परिसर में ही बांसवाड़ा के 2 बालश्रमिक मज़दूरी करते दिखे जिनको छुड़वाया।
ज़िला प्रशासन, चाइल्ड लाइन को सूचना कर मौके पर बुलाया और तुरंत रेस्क्यू करवाया गया। नियोक्ता के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही के पुलिस विभाग को डॉ. पण्ड्या ने निर्देश दिए।
बता दे कि डॉ. पण्ड्या ने अपनी चित्तोडगढ़ जिले की पिछली विज़िट में भी स्वयं मोके पर जाकर 15 से ज़्यादा बाल श्रमिकों को रेस्क्यू करवाया था।
Don`t copy text!