वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत अनोपपुरा में बुधवार को प्रशिक्षण आयोजित हुआ। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनोपपुरा, सेजगरिया, सूरजपुरा में माया जन विकास सेवा समिति के तत्वाधान में ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें रफीक, अशरफ अली ने जल संरक्षण का महत्व बताया। इस मौके पर सरपंच कमलेश चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी पूरणमल माली, कनिष्ठ लिपिक भगवान लाल माली, वार्डपंच सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन सभी परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना। पानी जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है, 2024 तक देश के सभी जरूरतमंद परिवारों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।