वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ मसमकित के संग समकित की यात्रा, स्ट्रेसफुल लाइफ का सोल्युशन प्रवचन श्रृंखला में डॉ समकित मुनि ने रविवार को प्रातः खातर महल में कहा कि
आप जिस क्षण को पा चुके है उसका सदुपयोग करें। द्रव्य,क्षैत्र,काल और भाव का जो संयोग मिला है वह अनंत पुण्यों के उदय से उपलब्ध हुआ है, उसका जागृत हो कर उपयोग करें।
“धर्म करे धन बढ़े –
धन बढ़े सब बढ़ जाय।
धर्म घटे धन घटे –
धन घटे सब घट जाय।”
शुभ कार्यो में व्यतीत होने वाला समय ही सफल समय होता है।
जो पांच इन्द्रियां आपको सुलभ हुई है, खोजें क्या हम उसका सदुपयोग कर पा रहे है या दुरूपयोग कर रहे है ….? ज्ञानी जन कहते है कि संकट आने पर समाधान न खोजें पहले ही सजगता के साथ रहें।
प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि 20 व 21सितंबर को “काश मेरी सास भी ऐसी होती” विषय पर महिलाओं के लिए विशेष सास बहू विषय पर प्रवचन होंगे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीसंघ मंत्री अजीत नाहर ने किया। श्री संघ अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया व संघ के वरिष्ठ श्रावकों द्वारा बाहर से पधारे श्रावकों का बहुमान किया गया।