वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।महिला पतंजलि योग समिति जिला चित्तौड़गढ़ राज.पश्चिम इकाई की आवश्यक बैठक कुंभानगर नेहरू गार्डन के सामने तरन ताल के पीछे होल में जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
सोशल मीडिया प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि बैठक मन्त्रोंचार के साथ प्रारंभ की गई ततपश्चात सभी ने अपने अमूल्य सुझाव देकर बैठक को सुचारूरूप से सम्पन्न किया। जिला महामंत्री अंशुकवर, जिला संगठन मंत्री उमा शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता कुमावत, तहसील प्रभारी सुमन सुरेलिया, सांस्कृतिक मंत्री मंजु वैष्णव, प्रचार प्रसार मंत्री शीला मिश्रा आदि जिला कार्यकारिणी के अलावा संगीता ओझा, अनुसुया राठौड़, सुनिता कौर, यशोदा टेलर, शिवानी साहू कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रही।
जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा ने केंद्रीय मुख्यालय से दिए गए दिशा निर्देश जिसमें सर्वप्रथम ग्रामीण क्षेत्र मे आरोग्य केन्द्र खोलना, रूचि सोया की मार्केटिंग के लिए डिमैट एकाउंट खुलवाकर बिजनेस के भागीदार बनाना, वर्षा ऋतु समाप्ति पर पुनः शहरी क्षेत्र में योग कक्षा चलाना, विशेष रूप से विभिन्न स्थानों पर एरिया वाइस योग शिविरो के माध्यम से जागरूकता लाना इत्यादि अनेकों जानकारियां देकर प्रेरित किया गया। बैठक समाप्ति मंगल प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम संयोजिका चंचल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।