वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सरकार की कथित छात्र विरोधी नीतियों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बेरोजगारों को रोजगार देने और महाविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया ऑनलाईन करने सहित बारह सुत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर सहमंत्री रतन वैष्णव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मेघा दमामी, जिला संयोजन पहलवान सालवी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार की छात्र विरोधी नीति के कारण युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है वही सरकार छात्रों के अधिकारों का हनन कर रही है। इस दौरान दिये ज्ञापन में मांग की कि बेरोजगारी के समस्या के चलते 5 लाख नई भर्तियां की जाये, सभी महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाये, शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाये और एडमिशन प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाईन किया जाये। कृषि विद्यालयों के अनुरूप 50 नये महाविद्यालय खोले जाये, छात्रवृति समय पर दी जाये, छात्रसंघ चुनाव समय पर हो और कोर्ट में लम्बित भर्तियों की समस्या का समाधान किया जाये। इसी के साथ उन्होनें जिले के बड़ीसादड़ी और गंगरार में खुले महाविद्यालयों में व्याख्याताओं की शीघ्र भर्ती और भूमि आवंटन की मांग की।
इस दौरान जिला सह संयोजक गोविंद ईनाणी, दशरथ धाकड़, आकाश टांक यशवन्त टेलर, विपुल सिंह, बुद्धिप्रकाश शर्मा, प्रकाश गाडरी सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।