वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला आयोजना समिति के सदस्यों हेतु निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों में से 16 सदस्यों (ग्रामीण) एवं जिले की नगरपरिषद/नगरपालिका के पार्षदगण में से 04 सदस्यों (शहरी) का चुनाव क्रमशः दिनांक 07.09.2021 एवं 08.09.2021 को पीठासीन अधिकारी (अति. जिला कलक्टर, भू.अ.) के द्वारा प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया।
जिसमे जिला परिषद सदस्यों में से 16 सदस्यों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11 बजे तक प्रस्तुत किये गये। जिसमें से किसी भी सदस्य द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया एवं सभी 16 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किये गये जिनमें भूपेन्द्र सिंह, बद्रीलाल जाट (जगपुरा), शंभूलाल गाडरी, गब्बर सिंह अहीर, बिनु मेघवाल, अभिषेक जैन, पुष्पा भील, छोटूलाल मीना, अमरसिंह हाडा, कैलाश चन्द्र जाट, भंवरलाल बलाई, नारायणी देवी, बद्री लाल जाट (सिंहपुर), सुमित्रा मेनारिया, कृष्णा धाकड, नरबुलाल भील निर्वाचित किये गये।
जिला आयोजना समिति के सदस्यों हेतु जिले की नगरपरिषद/नगरपालिका के पार्षदगण में से 04 सदस्यों (शहरी) का चुनाव दिनांक 08.09.2021 को प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये जिनमें किसी भी पार्षदगण द्वारा नाम वापस नही लिया गया एवं 04 सदस्य को ही निर्विरोध निर्वाचित किये गये जिनमें मनोज पारख वार्ड संख्या-23 नगरपालिका निम्बाहेडा, बालमुकन्द मालीवाल वार्ड संख्या 49 नगर परिषद चित्तौडगढ़, मुकेश कुमार खटीक वार्ड संख्या 08 नगरपालिका बेगूं एवं अशोक कुमार नवलखा वार्ड संख्या 15 नगरपालिका निम्बाहेडा निर्वाचित किये गये। चित्तौडगढ़ जिले की जिला आयोजना समिति द्वारा जिले की विकास योजनाओं के प्लान का अनुमोदन करने का कार्य किया जायेगा जिसमे जिला प्रमुख (अध्यक्ष) होंगे।