वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क
चित्तौड़गढ़। भोपालसागर थाना क्षेत्र के सावता गांव में 15 मार्च 2021 को हुई युवक को हत्या के मामले में न्याय नही मिलने पर देवसेना संगठन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
जिलाध्यक्ष किशन गुर्जर ने बताया कि सांवता में हुई इस घटना पर भूपालसागर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर लोगों में रोष व्याप्त है।
देव सेना जिला अध्यक्ष किशन गुर्जर चित्तौड़गढ़, पारी सरपंच अंबा लाल गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल गुर्जर, कांटी सरपंच सुखदेव गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन सौंप पीड़ित परिवार ने मांग की है कि जल्द ही मुलजिम को गिरफ्तार करें और जांच अधिकारी कपासन से हिमांशु सिंह राजावत नियुक्त किये जाए।
समाजजनों ने कहा कि 5 दिन में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो भोपालसागर हाईवे जाम व आंदोलन होगा, इसे लेकर देव सेना ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है।
इस दौरान देवसेना के कार्यकर्ता ओर समाजजन मोजुद रहे।