वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ । बुधवार 25.08.2021 को जिला चित्तौडगढ़ को 53,000 डोज कोविशील्ड की प्राप्त हुई है जो कि अब तक की एक दिन में प्राप्त होने वाली सर्वाधिक डोज है। इसके तहत जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा के निर्देशानुसार शुक्रवार दिनांक 27.08.2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक टीकाकरण होगा ।
आज दिनांक 25.08.2021 को 76 बूथों पर कोविड टीकाकरण किया गया जिसमें जिला मुख्यालय पर जीएनएमटीसी, धर्मशाला, डीईआईसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर , एवं सिटी गर्ल्स स्कूल पर टीकाकरण किया गया जिसके तहत कुल लक्ष्य 9890 के विरूद्ध 6207 कोविड के टीके लगाये गये। कल दिनांक 26.08.2021 को 232 कोविड टीकाकरण बूथों पर कोविड टीकाकरण किया जायेगा। जिसका कुल लक्ष्य 27730 है।
अब तक कुल 1157005 लक्ष्य के विरूव 680126 लाभार्थियों को कोविड के टीके लगाये जा चुके है । जो कि कुल 69 % प्रतिशत है । वर्तमान में सितम्बर माह शुरू होने जा रहे स्कूलों को ध्यान में रखते हुए शिक्षक, स्कूल स्टॉफ व उनके परिवारजनों का प्राथमिकता से कोविड टीकाकरण किया जायेगा।